Breaking News

टी-20 क्रिकेट: क्वार्टर फाइनल मैच में सिक्योरिटी हंटर्स ने आपरेटिंग एवेंजर्स को 06 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आज ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित चौथा क्वार्टर फाइनल मैच सिक्योरिटी हंटर्स व आपरेटिंग एवेंजर्स के मध्य खेला गया। आपरेटिंग एवेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

आपरेटिंग एवेंजर्स की टीम निर्धारित 19 ओवरों में 77 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें एस.एस.रहमान ने 16 रन व सर्वजीत पाठक ने 10 रनों का योगदान दिया। सिक्योरिटी हंटर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित सिंह व जय सिंह ने 02-02 विकेट तथा निखिल, रामआशीष, प्रदीप व कमल मिश्रा ने 01-01 विकेट प्राप्त किया।

पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल कार्यालय में आयोजित की गई राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की वर्ष 2022-23 की चतुर्थ तिमाही बैठक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्योरिटी हंटर्स की टीम ने मात्र 12.2 ओवरों में 04 विकेट खोकर 81 रन बना लिया। सिक्योरिटी हंटर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अखिलेश यादव ने 38 रन, अमित विश्नोई ने 21 रन तथा राम आशीष यादव ने 16 रनों का योगदान दिया।

आपरेटिंग एवेंजर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए संदीप दुबे ने 02 विकेट तथा श्यामजी दुबे व सिद्धांत सिंह ने 01-01 विकेट प्राप्त किये। सिक्योरिटी हंटर्स ने आपरेटिंग एवेंजर्स टीम को 06 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...