मुंबई। पर्पल ट्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित व मनोज देशपांडे के लेखन व निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म “सेल्सगर्ल” के ओटीटी पर 30 हजार व्यूज पूरे हुए। अभी तक 30 हजार से अधिक व्यूज हो चुके हैं।यह शॉर्ट फिल्म “हंगामा (Hungama), एयरटेल एक्सस्ट्रीम (Airtel Xstream), वीआई मूवीज (VI Movies) और वाचो (Watcho)” पर रिलीज है।
वेब सीरीज “सीएसडी” का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ जारी, ओटीटी पर होगी रिलीज
यह मजेदार रोमांटिक कॉमेडी पर आधारित हैं,जिसमें दो किरदार हैं। इसमें सेल्स गर्ल का किरदार नेहा गुप्ता ने निभाया हैं। वहीं, मनोज देशपांडे सुमित के किरदार में हैं। विभिन्न फिल्म फेस्टिवल्स में इस शॉर्ट फिल्म को कई अवार्ड्स मिल चुके हैं। जबकि, दर्शकों को फिल्म काफी पसंद भी आ रही हैं।
इस लघु फिल्म में मनोज देशपांडे और नेहा गुप्ता ने अभिनय किया हैं। लेखक और निर्देशक मनोज देशपांडे, डीओपी ओमकार निंबालकर और निर्माता पर्पल ट्री एंटरटेनमेंट हैं।