Breaking News

हरे निशान के साथ कारोबार करता दिखा शेयर बाजार, सेंसेक्स में देखने को मिली 280 अंको की बढत

मजबूत विदेशी संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 280 अंक से ज्यादा उछला जबकि निफ्टी करीब 80 अंक ऊपर चढ़ा। सुबह 9.39 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 275.51 अंकों यानी 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 41,242.37 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 84.75 अंकों यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 12,140.55 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 41,131.57 पर खुला और 41,251.19 तक उछला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,966.86 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 12,114.90 पर खुला और 12,143.70 तक चढ़ा। पिछले सत्र में निफ्टी 12,055.80 पर बंद हुआ था।

इस सप्ताह के आखिर में शनिवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आगामी वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट संसद में पेश करेंगी। इससे पहले शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। बाजार के जानकार बताते हैं कि निवेशकों को फिलहाल बजट का इंतजार है।

About News Room lko

Check Also

मिमी चक्रवर्ती की मौजूदगी में कोलकाता के पहले 4D एनामॉर्फिक डिस्प्ले ‘JOY KKR 4D फैन-टेसी’ का किया अनावरण

RSH Global के तत्वावधान में भारत के पर्सनल केयर ब्रांड जॉय पर्सनल केयर (JOY Personal ...