Breaking News

शबे बरात के त्यौहार में मस्जिदों व कब्रस्तानो में छाया रहा सन्नाटा

डलमऊ/रायबरेली। करोना वायरस महामारी से बढ़ते मरीजों को देख कर लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए शासन द्वारा लाक डाउन किया गया है जिससे लोग अपने घरों से ना निकले और इस महामारी से बचे रहें।

बृहस्पतिवार को मुस्लिमों के शबे बारात त्यौहार पर कस्बे के मुस्लिम मोहल्लों में सन्नाटा देखने को मिला मुस्लिमों द्वारा एक जगह इकट्ठा होकर नमाज ना अदा की जाए इसलिए पुलिस सभी मस्जिदों पर तैनात रही। जिससे लाक डाउन का पालन हो सके।

कोतवाल श्रीराम ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील किया कि शबे बारात का त्यौहार आप सभी लोग अपने अपने घरों में मनाए कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा मस्जिदों व कब्रस्तानो पर किसी तरह की भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए।

अगर कोई ऐसा काम करता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। शासन के आदेशानुसार कस्बे के मुसलमानों ने अपने अपने घरों पर नमाजे अदा की और देश में फैली महामारी से निजात लिए अपने अपने घरों से दुआएं मांगी।

रिपोर्ट-मुतारिब

About Samar Saleel

Check Also

शैल उत्सव: अखिल भारतीय मूर्तिकला शिविर 14 अक्टूबर से

• आठ दिवसीय अखिल भारतीय समकालीन मूर्तिकला शिविर 14 से 21 अक्टूबर 2024 तक वास्तुकला ...