Breaking News

सेंसेक्‍स में 1266 अंकों की उछाल, निफ्टी 9100 के पार

सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 1265.66 अंकों और 4.23 फीसदी बढ़त के साथ 31,159.62 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 363.15 अंक और 4.15 फीसदी की मजबूती के साथ 9,111.90 पर बंद हुआ ।

गौरतलब है कि रूस द्वारा कच्‍चे तेल के उत्पादन में कटौती के संकेत देने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान और 7 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

इससे पहले बुधवार को बाजार में गिरावट दिखा और सेंसेक्स 173.25 अंक और निफ्टी 43.45 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए थे। उल्‍लेखनी है कि शेयर बाजार लगातार तीन दिन बंद रहेगा। शुक्रवार 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी, जबकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...