Breaking News

बिहार बाढ़ पर सिंगर उदित नारायन ने जताया दुःख, बोले- हर इंसान की तकलीफ को समझाना चाहिए

कई दिनों से हो रही लगातार बारिश और बाढ़ की वजह से बिहार की स्तिथि बेहद ख़राब हो गयी है। जिसे देखते हुए बीते दिनों बॉलीवुड कलाकार मनोज बाजपेयी और पकंज त्रिपाठी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की अपील की थी। बॉलीवुड सितारों की अपील के साथ ही अब सिंगर उदित नारायण ने बिहार में आई बाढ़ पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा- ‘बिहार की हालत देख मुझे बहुत दुख होता है। बिहार की बाढ़ पर मुझे रोना आता है। कई रातें मुझे नींद नहीं आई। आदमी बड़ा हो या छोटा हो, इंसान जहां रहता है उनके दुख को समझना चाहिए।’

Image result for udit narayan

आगे उदित नारायण ने कहा, ‘भारत में बहुत बदलाव आया है। मुझे बहुत खुशी है कि आज सफाईगिरी का मामला वो हर घर, चौक-चौराहे, राज्य और जगह पर है। हम इस मामले में बहुत आगे जा रहा है। इसी तरह रहा तो भारत सफाई में भी नंबर वन होगा।’

Image result for bihar badh

सफाई को लेकर उदित ने कहा, ‘मैं ठीक ठाक रहता हूं। गांव से आया हूं। मुंबई में आए मुझे 40 साल हो गए। मुंबई आने के बाद 10 साल बाद कयामत से कयामत आई। 10 साल तक तो स्ट्रगल किया। 40 साल बाद भी मैं सफाई के साथ लगा हुआ हूं। अगर आप अच्छे हो तब भी तकलीफे मिलती हैं लेकिन अपना काम है प्योरिटी होनी चाहिए। सुंदर मन रखिए। हजारों तकलीफें आएंगी जाएंगी। हम जिस देश से हैं उसके बारे में सोचना है, लोगों के, राज्य के बारे में सोचना है।

बता दें कि पिछले दिनों उदित नारायण ने सिंगर रानू मंडल के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे एक बार जरूर रानू मंडल के साथ गाना गण चाहेंगे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘परिक्रमा’ से लेकर ‘द शेमलेस’ तक, कोलकाता फिल्म समारोह में खूब बटोरीं तालियां

कोलकाता अंरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में कोलकाता के आईएफएफ में गौतम घोष निर्देशित फिल्म ‘परिक्रमा’ की विशेष ...