Breaking News

PPF सहित छोटी बचत स्कीमों के लिए सरकार ने घोषित की दरें, अब मिलेगा इतना ब्‍याज

छोटी बचत स्कीमों में निवेश करने वालों के लिए यह राहत की खबर है। सरकार ने पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और एनएससी जैसी योजनाओं पर ब्याज दरें में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है, यानी इन छोटी बचत स्कीमों पर ब्याज दरें अपरिवर्तित रहेगी और लोगों को पहले जैसा ही ब्याज मिलेगा। सरकार ने इन छोटी बचत योजनाओं पर अक्टूबर से दिसंबर वाली तिमाही के लिए ब्याज दरों की घोषणा की है, जिसमें इन योजनाओं के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकार प्रत्येक तीन महीने में इन योजनाओं पर ब्याज दरों की घोषणा करती है।

छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें…

– पीपीएफ (PPF) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स (NSC) पर 7.9 फीसद की दर से ही ब्याज मिलता रहेगा

– सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.4 फीसद की दर से ब्याज मिलता रहेगा

– सीनियर सिटीजन स्कीम में 8.6 फीसद की दर से ब्याज मिलता रहेगा

– पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली मंथली इनकम स्कीम पर भी 7.6 फीसद की ब्याज दर लागू रहेगी

– किसान विकास पत्र पर ग्राहकों को 7.6 फीसद की दर से ब्याज मिलता रहेगा

– एक से तीन साल के पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर 6.9 फीसद की दर से ब्याज दर बनी रहेगी

– पांच साल के टर्म डिपॉजिट के लिए 7.7 फीसद ब्याज दर रहेगी

– पोस्ट ऑफिस की पांच साल की आरडी के लिए 7.2 फीसद ब्याज दर लागू रहेगी।

पहले इस तरह की अटकलें थीं कि सरकार इन डिपॉजिट पर ब्याज दरें घटा सकती है। कारण है कि इन स्कीमों की ब्याज दरें सरकारी बॉन्ड की यील्ड पर निर्भर करती हैं। इस तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव नहीं होने से अब एक अक्टूबर 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक पुरानी दरें ही लागू होंगी। सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम, पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि स्कीम छोटे निवेशकों के लिए बढ़िया रिटर्न देने वाली योजनाएं हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...