Breaking News

कानपुर हिंसा मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई, बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा को किया अरेस्ट

कानपुर के बेकनगज थाना क्षेत्र में  जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी से पूछताछ में कई ऐसे नाम सामने आये जिन पर क्राउड फंडिग का आरोप लगा था.बताया जा रहा है कि हयात जफर हाशमी अपनी संस्था के लिए मुख्तार बाबा से फंड जुटाता था। मुख्तार बाबा पर कई क्रिमिनल केस भी दर्ज हैं।

एसआईटी की रडार पर कई और संदिग्ध भी हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है।जांच एजेंसियों की पूछताछ में हिंसा के मास्टरमाइंड उफर हयात हाशमी ने कई बड़े नाम उगले थे। उन्हीं में से एक बाबा बिरयानी का नाम क्राउडफंडिंग से जुड़ा था।

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि फिलहाल कई सारे ऐसे नाम सामने आए हैं, जिन्हें पूछताछ के लिए लाया जा रहा है.बाबा बिरयानी ने पत्थरबाजी के लिए बुलाए गए लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था और फंडिंग में मदद की थी। यही नहीं, शत्रु संपत्ति और प्राचीन मंदिर के एक हिस्से पर कब्जा कर बिरयानी की दुकान खोलने के मामले में भी बाबा बिरयानी का नाम आ चुका है।

 

About News Room lko

Check Also

रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना ने दिखाए काले झंडे, फेंके टायर, चौकी प्रभारी निलंबित

अलीगढ़:  अलीगढ़ से होकर निकल रहे सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले को ...