कश्मीर के माछिल में हिमस्खलन होने से भारतीय सेना के छह जवान बर्फ में दब गए हैं।
श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता राजेश कालिया ने पत्रकारों को बताया, कि शनिवार की सुबह को माछिल सेक्टर में सेना का एक दस्ता गश्त पर था। इसी दौरान हिमस्खलन होने से सैनिकों का ये दस्ता बर्फ में दब गया। सैनिकों को ढूंढ़ने के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया है. लेकिन अभी तक किसी भी सैनिक को बर्फ से नहीं निकाला गया है मालूम हो कि दो दिन पहले कश्मीर के गुरेज इलाके में सेना के 14 जवान हिमस्खलन होने से मारे गए थे जबकि सोनमर्ग में भी हिमस्खलन होने से सेना का एक मेजर मारा गया।
Check Also
बीमा सखी योजना: ग्रामीण महिलाओं को बनायेगी सशक्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसम्बर को पानीपत का दौरा करेंगे और “बीमा सखी योजना” (Bima ...