सीरिया के एलेप्पो में पांच साल बाद अल इत्तेहाद और हुर्रैया के बीच फुटबॉल मैचा खेला गया।
2011 में अलेप्पो सेना और विद्रोहियों के बीच दो हिस्सों में बंट गया था और तभी से यहां कोई फुटबॉल मैच खेला गया था।
स्टेडियम पर युद्ध के निशान साफ नजर आ रहे थे। लेकिन बावजूद इसके माहौल उत्साहजनक था। मैच में अल-इत्तेहाद ने हुर्रैया को 2-1 से हरा दिया।
Tags alleoop Football match
Check Also
यूएस-इस्राइल-रूस-जर्मनी-इटली जैसे देशों ने दिया भारत का साथ; दुनियाभर के नेताओं ने की निंदा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा दुनिया भर के नेताओं ने की ...