लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के 6 मेधावी छात्रों को इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से लखनऊ का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित करने हेतु सीएमएस द्वारा 5-5 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया है। सीएमएस के इन मेधावी छात्रों ने आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) में विभिन्न विषयों में 100 परसेन्टाइल के साथ विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर देश का मान बढ़ाया है।
सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस विश्व प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के छात्र सिद्धिमा शुक्ला, रिशान हल्दर एवं आरूष अजीत प्रताप ने विज्ञान विषय में, आदित्य वर्मा एवं अन्वेषिका शुक्ला ने गणित में जबकि सुमन कुमार ने विज्ञान व अंग्रेजी दोनों विषयों में 100 परसेन्टाइल अर्जित कर विश्व स्तर पर अपने ज्ञान का परचम लहराया है।
सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. जगदीश गाँधी एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान ने पुरष्कृत होने वाले सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके अत्यन्त उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्री शर्मा ने बताया कि आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूनेस्को का ऑफिसियल पार्टनर है, जो कि आईबीटी टेस्ट के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की प्रतिभा का आकलन करता है। आईबीटी टेस्ट किसी भी देश के पाठ्यक्रम के बजाय मूलतः छात्रों की प्रतिभा व कौशल पर आधारित होते हैं। श्री शर्मा ने बताया कि सीएमएस का लगातार यही प्रयास है कि विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारा एवं प्रोत्साहित किया जाए। यही कारण है कि सीएमएस छात्र समय-समय पर विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।