Breaking News

वंदना चौहान ने जरूरतमंदो छात्रों के लिए अपने घर को निःशुल्क कोचिंग व लाइब्रेरी में किया तबदील

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय महामना की बगिया से वन्दना चौहान का बीएससी करने का सपना पूरा नही हुआ तो उन्हे पूर्वांचल विश्वविद्यालय से बीएससी व बीटीसी करना पड़ा। उसके बाद वह अपने ही गाँव कोर के प्राइमरी स्कूल में नियुक्ति पाने के बाद अपने गाँव की लड़कियों व लड़कों को बीएचयू भेजने के उद्देश से अपने ही घर में महामना जी के जन्म जयन्ती पर पिछले साल 25 दिसंबर से ही महामना निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोल कर पढ़ा रही हैं। जिसमें वह सुबह स्कूल जाने से पहले एक बैच व स्कूल से आने के बाद बिना आराम किए शाम को दूसरे बैच को पढ़ाती हैं। दोनो बैच में 100 से अधिक गाँव व आसपास के बच्चे पढ़तें हैं।

वह अपने घर के एक अन्य रूम में गाँव की बड़ी लड़कियों के लिए एक आधुनिक लाइब्रेरी की व्यवस्था भी किया हैं जिसमें लड़कियों को पढ़ने के लिए नई नई पुस्तकें लैप्टॉप प्रोजेक्टर, लाइट, इन्वर्टर व बैठने के किए कुर्सी व टेबल की व्यवस्थाएं की है।

वंदना चौहान ने बताया कि महामना की बगिया में पढ़ने का सपना हर कोई देखता है। मैंने भी देखा लेकिन सही मार्गदर्शन न मिल पाने से सपना अधूरा रहा लेकिन मेरी पढ़ाई से एक भी लड़की या लड़का अगर महामना की बगिया में प्रवेश ले पातें है तो मेरा सपना पूरा हो जाएगा। इसी खुशी के साथ मैं अपने खुद के घर में बच्चों को पढ़ाने का काम करती हूँ।

महामना सेवा समिति के संस्थापक/अध्यक्ष बाबा शेषनाथ चौहान ने बताया की यह ट्रस्ट समाज के जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिये सिर्फ शिक्षा व स्वास्थ्य पर कार्य करेगा। क्योंकि महामना टीम 2009 से काम कर रही है, जिसमे शुरुआत में रक्तदान, पौधरोपण, आर्थिक सहयोग से जरूरतमंदो का इलाज, कम्बल, भोजन वितरण चल रहा था।

वहीं गाज़ीपुर की कोचिंग की सफलता से प्रभावित हो कर महामना सेवा समिति के सभी सदस्यों ने आपसी सहयोग से अब ग़ाज़ीपुर, बलिया एवम गोरखपुर निःशुल्क कोचिंग चला रहे हैं। साथ ही यह भी संकल्प लिया है कि इस साल 25 दिसंबर तक ऐसी 10 से 12 निःशुल्क कोचिंग पूरे प्रदेश या देश में खोली जाएँगी।

इस समय तीन से ज्यादा जिलों में गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाया जा रहा है. सबसे पहले कोचिंग की शुरुआत ग़ाज़ीपुर में किया गया जिसकी संचालक व शिक्षिका वंदना चौहान है। जिसके बाद यशवंत मौर्य व शिवम् सिंह व ऋषभ के देख रेख में पटना चौराहा बडहलगंज में खुली है। वहीं तीसरी कोचिंग मोनू सिंह की देख रेख में बलिया में चल रही है।

समिति के सदस्यों ने चौथा केंद्र शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है. वाराणसी में 19 सितंबर दिन रविवार को उद्घाटन के बाद से यह कोचिंग सेंटर शुरू किया जाएगा। आज के इस प्रोगाम में मुख्य अतिथि डॉ अखिल मेहरोत्रा जो काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। व विशिष्ट अतिथि सीर चौकी इंचार्ज राजकुमार पाण्डेय जो बीएचयू के पुरातन छात्र व समिति के सदस्य भी हैं। वहीं इस प्रोगाम में डॉ शैलेष कुमार, राज कुमार गुड्डू, अनूप सिंह, प्रशांत यादव बीडीसी, आशीष यादव, जय प्रकाश, शिखर अन्य सदस्य व गांव के लोग मौजूद रहे।

वहीं श्रीराम पाण्डेय, सुनील यादव व गालिब अंसारी ने बताया कि समिती के विस्तर के लिए बहुत जल्द सक्रिय सदस्यों की सूची बना कर पदाधिकारी नियुक्त कर सभी सम्मानित सदस्यों व पदाधिकारी को सम्मानित किया जाएगी। व सभी सहयोगी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...