नई दिल्ली। स्मगलरों को नई तकनीकें, खासतौर से ड्रोन (Drones) खूब रास आ रहा है। पाकिस्तान के स्मगलर चीन निर्मित (China Made) ड्रोन का इस्तेमाल भारत में ड्रग्स, (Drugs) हथियार (weapons) एवं अन्य प्रतिबंधित (weapons and other contraband) चीजों की सप्लाई कर रहे हैं। इस तरह के अवैध कार्यों को लाहौर और अमृतसर के बीच अधिक अंजाम दिया जा रहा है। लाहौर – अमृतसर रुट (Lahore – Amritsar Route) भारत और पाक के स्मगलरों के लिए सहज बन रहा है।
जानकारी के मुताबिक़ पिछले महींनों में सीमावर्ती इलाकों में 251 ड्रोन पकड़े गए। इसकी फरेंसिक जांच से पता लगा कि लाहौर से ड्रोन की सबसे अधिक 184 टेक ऑफ अमृतसर के लिए कराई गई। सूत्रों के मुताबिक़ भारत और पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों से विगत तीन वर्षों में बीएसएफ ने 501 ड्रोन पकड़े गए।
पाकिस्तान से भारत में भेजे जाने वाले ड्रोन की जांच करने पर पता चाला है कि अधिकतर ड्रोन चीन निर्मित थे। सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान ज्यादातर ड्रोन को शूट करने की कोशिश करते हैं, इसके बावजूद कुछ ड्रोन कामयाब हो जाते हैं। बताते चलें कि पिछले दिनों यह मुद्दा संसद में भी उठाया गया था। विपक्ष ने सीमा पर निगरानी सख्त करने की मांग की थी।
मस्क के कंधे पर बेटा, सिर पर भारी जिम्मेदारियां; जानें, ट्रंप के सामने एलन ने क्या कहा
सूत्रों के मुताबिक़ लाहौर – अमृतसर ड्रोन रूट के अलावा पाकिस्तान का नारोवाल और भारत का गुरदासपुर और। जबकि स्मगलरों के लिए पाकिस्तानी पंजाब का ओकारा और भारतीय पंजाब का आबोहर भी फेवरेट ड्रोन रूट बनकर उभरा है। इसके अलावा राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों का इस्तेमाल भी दोनों देशों के स्मगलर ड्रोन से ड्रग्स, हथियार एवं अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की आपूर्ति कर रहे हैं।