औरैया। जिले में करीब एक वर्ष तक चली कोरोना संक्रमण की पहली लहर इतनी घातक नहीं रही, जितनी घातक व जानलेवा दूसरी लहर दो माह में साबित हुई है। पहली लहर में 46 तो दूसरी लहर में अब तक 112 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना की पहली लहर के दौरान जिले में करीब एक वर्ष (02 अप्रैल 2020 से 22 मार्च 2021 के बीच) में कुल 3567 संक्रमित मरीज मिले थे जिनमें 3516 स्वस्थ्य हो गये थे जबकि पांच एक्टिव थे वहीं आधिकारिक रूप से 46 मरीजों की मृत्यु हुई थी।
जिले में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत 23 मार्च 2021 से शुरू हुई और 22 मई 2021 यानि दो माह के बीच इतनी घातक और जानलेवा साबित हुई है कि इस बीच 6498 नये संक्रमित मिले जिसमें 5692 स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 694 एक्टिव हैं वहीं दो माह में 112 मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है। वैसे अब तक जिले में कुल 10065 मरीज मिल चुके हैं जिनमें 9208 स्वस्थ्य हो चुके हैं, वहीं 158 की मौत हो चुकी है जबकि 699 मरीज एक्टिव हैं। जिले मेें अब तक कोरोना की रिकवरी दर 91.48 प्रतिशत व मृत्यृ दर 1.56 प्रतिशत है।
कोरोना की पहली लहर के दौरान करीब एक वर्ष की तुलना में दूसरी लहर के इन दो माह में 6498 संक्रमित मरीज ज्यादा निकल चुके हैं जबकि पहली लहर में मृतकों की संख्या 46 के मुकाबले दूसरी लहर में इन दो माह में ही मृतकों की संख्या 112 तक पहुंच गई है। यानि कोरोना के पहले स्ट्रेन के मुकाबले दूसरा स्ट्रेन बहुत ज्यादा घातक और जानलेवा साबित हो रहा है। इसलिए आम नागरिक इससे बचाव हेतु कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। डबल मास्क लगाएं और अपने व अपने परिवारों की सुरक्षा हेतु घरों में ही रहें।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर