Breaking News

दुुनिया में चौबीस घंटे में सामने आये कोरोना संक्रमण के इतने हजार मामले

कोरोना वायरस ने दुनिया को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है. पूरी दुनिया में लगातार कोरोनाा वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. 212 देशों में पिछले 24 घंटे में 79,875 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 3,510 का वृद्धि हो गई है.

जानकारी के अनसुार दुनिया में अबतक लगभग 42 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 283,734 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 1490,444 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. दुनिया के करीब 73 प्रतिशत कोरोना के मामले सिर्फ दस देशों से सामने आए हैं. इन देशों में कोरोना पीडि़तों की संख्या करीब 30 लाख है.

दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं. और करीब एक तिहाई मौतें भी अमेरिका में 1,367,638 मामले सामने आये हैं, जिसमें से  80,037 लोगों की मौत हुई हैं. अमेरिका के बाद यूके में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. जहां 31,855 लोगों की मौतों के साथ कुल 219,183 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि यूके में मरीजों की संख्या स्पेन से कम है. इसके बाद इटली, रूस, फ्रांस, जमज़्नी, टर्की जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

अमेरिका, स्पेन, इटली, यूके और रूस में कोरोना केस की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा पांच देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. इन दस देशों में कुल 30 लाख 38 हजार केस हैं. अमेरिका के अलावा रूस और ब्राजील में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पांच देश अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन ऐसे हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 80 हजार पार कर गया है. चीन टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

ढाका-खुलना हाईवे पर बस-पिकअप ट्रक में टक्कर, एक ही परिवार के पांच समेत 14 लोगों की मौत

बांग्लादेश के ढाका में मंगलवार को एक बस और पिकअप ट्रक की टक्कर में 14 ...