Breaking News

पर्यावरण योद्धा शान्या और शिवम ने पक्षियों की जीवन रक्षा के लिए आवाज उठाने का किया आव्हान

रूरा/कानपुर देहात। मंण्डी समिति के सामने रुरा अकबरपुर रोड पर कड़ाके की ठंड के बीच पक्षी प्रेम की प्रदर्शनी लगाकर राहगीरों ध्यानाकृष्ट करते हुए शान्या और शिवम् ने पर्यावरण के प्रमुख अंग पक्षियों को बचाने की अपील की।

जब से बर्डफ्लू के नाम पर पक्षियों के प्रति शोशल मीडिया में पक्षियों के प्रति अपुष्ट खबरें शेयर हो रही हैं। तभी से यह दोनों बच्चे पक्षियों के संरक्षण के लिए भावविह्वयुहल होकर जन जागरूकता फैलाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

शान्या ने कहा कि जिस तरह हर व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं हुआ, ऐसे ही हर पक्षी बर्डफ्लू संक्रमित नहीं हो सकता। कोई भी पक्षी मनुष्य के पास जाना ही नहीं चाहता तो बर्डफ्लू से मानव के लिए खतरे की सम्भावना ही नहीं है। शिवम ने सेव बर्ड सेवा अर्थ के राहगीरों के साथ नारे लगाए।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...