Breaking News

नवरात्रि के समय बनाए कुछ टेस्टी ट्राई करे पनीर के दही भल्ले, देखे इसकी रेसिपी

नवरात्री प्रारम्भ होने वाली है  ऐसे में कई लोगों के व्रत भी रहते हैं इसी दौरान चटपटे में कुछ नया टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया करना चाहती हैं तो आपको इस नवरात्री पनीर से तैयार चटपटे दही भल्ले की रेसिपी जरूर टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया करनी चाहिए इसी लिए हम आपको मूंग  उड़द दाल के अतिरिक्त सूजी के दही भल्ले भी बनाना सिखाने जा रहे हैं मूंग या फिर उड़द दाल से बनाए जाने वाले दही भल्ले के लिए पहले से तैयारी करनी होती है लेकिन पनीर के दही भल्ले तुरन्त सरलता से बनाए जा सकते हैं

पनीर दही भल्ले बनाने की सामग्री
200 ग्राम पनीर
2 उबले आलू
2 चम्मच अरारोट
बारीक कटी हुई हरी मिर्च
एक टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ अदरक
स्वादानुसार सेंधा नमक
पनीर दही भल्ले परोसने की रेसिपी
2 कप दही
सेंधा नमक से तैयार हरी चटनी
मीठी चटनी
एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक चम्मच भूना हुआ जीरा
स्वादानुसार सेंधा नमक
तेल

ऐसे बनते हैं पनीर से दही भल्ले
सबसे पहले एक कांच के बर्तन में पनीर को कद्दूकस कर लीजिए  आलू को छील कर कद्दूकस कर लीजिए अब इसमें अरारोट डाल कर मिला दीजिए

अब इस मिलावट में नमक, अदरक  हरी मिर्च डालकर इसे अच्छे से गूंथ लीजिए अब पनीर के वड़े बनाने के लिए मिलावट तैयार है

एक कढ़ाही में वड़े तलने के लिए ऑयल डालिए  उसे गर्म कर कीजिए

इस मिलावट से थोड़ा सा मिलावट निकाल कर उसे गोल कर लीजिए  बाद में हथेली से दबाकर चपटा करें अब आप वड़े को गर्म ऑयल में डालिए  4 से 5 वड़े बनाकर कढ़ाही में डालिए वड़ों को पलट-पलट कर सुनहरा होने तक तल लीजिए

तले हुए वड़े किसी प्लेट पर बिछे नैपकिन पेपर पर निकाल कर रख लीजिए इसी तरह सारे बड़े बनाकर तैयार कर लीजिए

पनीर वड़े से चाट बनाने की रेसिपी
एक प्लेट में 4 से 5 पनीर के वड़े रख दीजिए अब इसके ऊपर दही डालें, उसके बाद ऊपर से सेंधा नमक, भूना हुआ जीरा  लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए अब इसके ऊपर थोडी़ मीठी चटनी  हरी चटनी डाल दीजिए अब आपके पनीर के दही भल्ले की चाट तैयार है अब आप स्वाद से भरपूर पनीर के दही भल्ले की रेसिपी नवरात्रों में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया कर सकती हैं इसी बहाने नवरात्रों में आपको कोई नयी डिश खाने का मौका मिल जाएगा

About News Room lko

Check Also

बैठते-झुकते समय रहता है कमर में दर्द तो करें ये तीन योगासन, मिलेगी राहत

अक्सर जीवनशैली में गड़बड़ी, खानपान में पौष्टिकता की कमी और गलत पोस्चर के कारण शरीर ...