Breaking News

नहर ओवर फ्लो होने से 3 हजार बीघा फसल पानी में डूबी

मैनपुरी। गुरुवार की रात लोअर गंग नहर कानपुर ब्रांच में आधा दर्जन स्थानों पर खंदी लग गई। खंदी लगने से आधा दर्जन से अधिक गांवों की 3 हजार बीघा से अधिक फसल पानी में डूब गई। सुबह तड़के ग्रामीणों को खंदी लगने की जानकारी लगी तो हड़कंप मच गया। सेकड़ों ग्रामीणों की भीड़ कड़ाके की ठंड में खंदी को बंद करने के लिए दौड़ पड़ी। प्रशासनिक मदद भी मांगी गई लेकिन कोई भी मदद करने नहीं पहुंचा। जेसीबी और ट्रैक्टरों की मदद से जब तक खंदी बंद की गईं तब तक पानी ने अपना काम पूरा कर दिया।

दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम गांगसी, नगला हरी सिंह, सराय, उधन्ना, नगला बूचा, आदि ग्रामीण क्षेत्रों से होकर निकली कानपुर ब्रांच नहर में कई दिनों से पानी ओवरफ्लो चल रहा था। इस नहर से जुड़े रहवाहों में पानी जाने से खेतों में पानी भरने की आशंका थी। गुरुवार की शाम किसी ने गांगसी नहर पुल के पास झाल का फाटक बंद कर दिया। जिसके चलते रजवाहों का पानी बंद हो गया और नहर अत्यधिक ओवरफ्लो होकर कटने लगी। रात में नहर उपरोक्त स्थानों पर कट गई।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस के सर्वाधिक 169 छात्र जेईई मेन्स परीक्षा में सफल, JEE एडवान्स में होंगे शामिल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से ‘जेईई मेन्स’ परीक्षा ...