इंडियन प्लेबैक सिंगर आशा भोसले ने अपने अंदाज में लोगो से अपील की। यह अपील पीएम केयर्स फंड में योगदान को ले कर की गई है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लोगो से जरूरतमंदों के लिए योगदान देने की अपील की है।
आशा भोसले ने कहा, ” क्या आप जानते है 100 रुपए में कितनी ताकत होती है। हम 130 करोड़ हिंदुस्तानी है और अगर हर एक नागरिक केवल 100 रुपए पीएम केयर्स फंड में जमा करेगा, तो वो 13 हजार करोड़ बन जाते हैं, अगर आप 100 रुपए से ज्यादा देना चाहे तो जरूर दें। ये पैसे करोना वायरस की लड़ाई में काम आएंगे।”
इसके आगे उन्होंने लोगो के लिए कविता गाई, उसके बाद निवेदन कर कहा,” मैं आप लोगो से 100 रुपए का बलिदान नहीं मांग रही हूं, जीवनदान मांग रही हूं।”
आपको बता दें कि बीते दिनों, वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से आर्थिक मदद की मांग की है। पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए कहा कि देश के लोग पीएम केयर्स फंड में सहयोग राशि दें। पीएम ने कहा कि देश के अलग-अलग तबकों के लोग कोरोना के खिलाफ युद्ध में सहयोग करना चाहते हैं। वे अपने स्तर से कुछ न कुछ डोनेट करना चाहते हैं।