Breaking News

PUBG के लिए मां की हत्या करने वाले बेटे ने किया चौकाने वाला खुलासा-“मां मेरे साथ ऐसा करती थी…”

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई कत्ल की कहानी ने सुनने वालों के होश उड़ा दिए हैं. जिसने भी सुना, वो चौंक गया. एक बार में लोगों को तो भरोसा नहीं हुआ कि 16 साल के इस लड़के ने अपनी मां को गोली मार दी.मां पर इस कदर नाराजगी की हत्या कर दी।  शव के साथ तीन रात व दो दिन तक रहा।

मामले को छिपाने की हर कोशिश की। जब असफल हुआ तो मां के चरित्र पर ही दाग लगाने की कोशिश की। इसमें भी वह सफल नहीं हुआ।16 साल के बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से अपनी मां को गोली मार दी. मां को गोली मारने के बाद बेहद आराम से और बगैर कोई चिंता किए वह तीन दिन तक पार्टी करता रहा. इस दौरान उसने अपनी बहन को धमकाया.

क्रिकेट खेला और उनके साथ उसी घर में पार्टी की, जहां पर मां की लाश पड़ी हुई थी. लाश की दुर्गंध को छिपाने के लिए रूम फ्रेशनर छिड़कता रहा. राज खुला तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.पिता ने अंतिम संस्कार के लिए वैदिक परंपराओं से कार्यक्रम शुरू किया। इस दौरान वह लगातार रोती रही। उसकी मामी उसे संभालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसका हर आंसू दर्द और बेबसी की कहानी बयां कर रहा था।

 

About News Room lko

Check Also

बकाया बिल वसूल करने गयी विद्युत विभाग व राजस्व की टीम पर ईट-पत्थर से किया हमला, दो अमीन हुए घायल

• राजस्व संग्रह अमीन की तहरीर पर पति-पत्नी व लड़की के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा ...