रायबरेली। भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी पर रायबरेली के किसानों और नौजवानों के हितों की अनदेखी करने का इल्जाम लगाया है। सरेनी क्षेत्र के छिवलहा,दतौली एवं गेंगासो में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि रायबरेली में किसानों के सामने आवारा गोवंश की समस्या रही हो या फिर नहरों में पानी की इन समस्याओं के निदान के लिए सोनिया गांधी ने कुछ भी नहीं किया।
संसद में एक मिनट बात नही की
उन्होंने रायबरेली के लोगों के हित में कभी संसद में एक मिनट बात नहीं की। श्री सिंह ने कहा सोनिया गांधी को ना किसानों की चिंता है और ना नौजवानों की।वह सिर्फ नाम के आधार पर वोट चाहती हैं। रायबरेली की जनता इस बार काम करने वाले को वोट देगी और निकम्मे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएगी।श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के लिए देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है।रायबरेली के लोग इस बार देश के लिए वोट करेंगे।उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी वोट हासिल करने के बाद रायबरेली को भूल जाती हैं। इस अवसर पर विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष रामदेव पाल,पशुपतिशंकर बाजपेयी एवं पप्पू लोहिया ने भी सम्बोधित किया।