Breaking News

10 दिसम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा महान स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक का 22वां पुण्यतिथि समारोह

 दिन में हवन, श्रद्धांजलि एवं प्रतिभाओं का सम्मान और रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

बिधूना/औरैया। स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी एवं बिधूना क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे स्व. श्री गजेन्द्र सिंह (मंत्री) की 22वीं पुण्य तिथि 10 दिसम्बर को कस्बा बिधूना में समारोह पूर्वक मनायी जाएगी। इस मौके पर रात्रि कालीन बेला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के ख्याति लब्ध कवियों ने अपने आने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है।

जब एक गाने की शूटिंग के कारण अमेरिका में बुरे फंसे फरदीन, पीछे पड़ गए एफबीआई ऑफिसर

10 दिसंबर धूमधाम से मनाया जाएगा महान स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक का 22वां पुण्यतिथि समारोह

उक्त जानकारी समारोह संयोजक एवं स्व सिंह की पुत्रवधू श्रीमती मंजू सिंह ने पत्रकारों दी। उन्होंने बताया कि बाबूजी की 22वीं पुण्यतिथि 10 दिसम्बर दिन मंगलवार को श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना में मनायी जाएगी।

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की टिकट के दाम आसमान पर, कीमत पहुंची ₹3000 तक

10 दिसंबर धूमधाम से मनाया जाएगा महान स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक का 22वां पुण्यतिथि समारोह

इस मौके पर सुबह 8 बजे से प्रतिमा स्थल पर हवन का आयोजन होगा। जिसके बाद समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा के अलावा मेधावी/प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। जिसके बाद भोजन व्यवस्था रहेगी।

👉 सांसें थम जाएंगी! फेंगल तूफान के बीच लैंड कर रही फ्लाइट में अचानक आई परेशानी, और फिर…

10 दिसंबर धूमधाम से मनाया जाएगा महान स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक का 22वां पुण्यतिथि समारोह

बताया कि रात्रि कालीन बेला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें भाग लेने के लिए विनीत चौहान अलवर राजस्थान ओज, प्रियांशु गजेन्द्र बाराबंकी श्रंगार, अनिल चौबे वाराणसी हास्य, कमलेश शर्मा इटावा ओज, गौरी मिश्रा नैनीताल श्रंगार, सोनल जैन सूरत श्रंगार, अजय अंजाम औरैया ओज, लटूरी लट्ठ फिरोजाबाद हास्य, रामबाबू सिकरवार धौलपुर राजस्थान हास्य एवं अभय सिंह निर्भीक लखनऊ ओज ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

Please watch this video also

छोड़कर चली गई खेसारी की महबूबा! तड़प-तड़प कर रोए अभिनेता, बोले- जानू मुबारक हो शादी

10 दिसम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा महान स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक का 22वां पुण्यतिथि समारोह

उन्होंने कहा कि समारोह को सफल बनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं। क्षेत्रीय जनता से अपील है कि वह समारोह में भाग लेकर उसे सफल बनाने में अपना सहयोग दें।

इस मौके पर समारोह के व्यवस्थापक शिव प्रताप सिंह सेंगर के अलावा लाल सिंह सेंगर, संदीप सिंह राठौर चुनमुन, गोविन्द प्रताप सिंह कुशवाह कल्लू, अरूण प्रताप सिंह भदौरिया मोनू, प्रशांत त्रिवेदी, वीरू भदौरिया, रिंकू पाल, करन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

न हीरो, न विलेन, बल्कि कॉमेडियन बनकर छाया यह मल्टीटैलेंटेड स्टार, जिनके पिता भी थे कॉमेडी के बादशाह

जावेद जाफरी आज अपना 61वां जन्मदिन बना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में विलेन, हीरो और ...