Breaking News

एसपी क्राइम ने अपराध विवेचको के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गोरखपुर। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अपराध डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह अपराध विवेचकों के साथ गुमशुदा/व्यपहरण/अपहरण इत्यादि के संबंध पुलिस अधीक्षक अपराध ने विवेचकों के साथ बैठक करते हुए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गुमशुदा बच्चों को जल्द से जल्द बरामद किया जाए जिससे नन्हे-मुन्ने बच्चों को उनके परिजनों को सौंपा जाए।

आगे एसपी क्राइम ने कहा कि एक कार्य योजना बनाए। गुमशुदा लोगों की सकुशल बरामदगी के लिए विवेचको को व्यापक प्रचार-प्रसार के बारे में बताया गया, साथ ही बरामदगी हेतु एक अभियान चलाने के लिए कहा।

उन्होंने बच्चों के अपहरण की मुख्य वजह फिरौती, भीख मांगना, जेब कटवाने के लिए, बाल श्रमिक के रूप में, यौन शोषण अंग प्रत्यारोपण एवं अनैतिक व्यापार, शादी विवाह इत्यादि बताते हुए जेजे एक्ट एवं पास्को एक्ट के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की एवं उनकी बारीकियों को समझाया।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...