Breaking News

वीकेंड पर आज बनाए कुछ नया ट्राई करे मलाई चाप, देखे इसकी विधि

आज हम आपको बताने जा रहे हैं मलाई चाप रेसिपी बनाने की विधि के बारे में खास। यही नही बल्कि आप आसानी से इस रेसिपी को घर पर ही तैयार कर सकते हैं। तो आइए जानिए मलाई चाप खाने के शौकीन इस रेसिपी के बारे में खास…

सामग्री …

– दो छोटा चम्मच चाट मसाला

– एक बड़ा चम्मच नींबू का रस
– नमक

– एक छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर

– क्रीम 150 एमएल

– चार बड़े चम्मच बटर

– 500 ग्राम सोया चाप

– गोल कटे हुए प्याज

विधि …

– मलाई चाप बनाने के लिए पहले चाप को रोस्ट करके रेडी करना होगा। इसके लिए सबसे पहले सोया चाप लेकर इसे बटर की मदद से अच्छी तरह कोट करें।

– आपको चाप आसानी से मार्केट में मिल जाएगी। अब गैस ऑन करके उसके ऊपर ग्रिलर रखें और धीमी आंच पर चाप को रोस्ट करें।

– इसी तरह सारी चाप को आप अच्छी तरह रोस्ट कर लें। जब एक बार सभी चाप रोस्ट हो जाएं तो आप उनके बीच से स्टिक निकालें और पीसेज में काटकर एक बाउल में डालें।

– अब इस बाउल में आप नमक, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, नींबू का रस, बटर और फ्रेश क्रीम डालें और इसे अच्छी तरह मिक्स करें।

– बस अब आपकी चाप रेडी है। बस, अब चाप को प्लेट में निकालें और प्याज व नींबू के टुकड़े के साथ सर्व करें।

– आप चाहें तो इसके साथ हरी चटनी भी सर्व कर सकते हैं। शाम को मलाई चाप बनाइए और फैमिली के साथ मजे लेकर खाइए।

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...