लखनऊ। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा है कि मंगेश यादव की मुठभेड़ में मौत नहीं हुई बल्कि पुलिस उसे घर से उठाकर ले गई और बाद में उसकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी पर पुलिस ने इसे स्वीकार नहीं किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- योगी सरकार की कार्रवाई में अपराधियों की जाति नहीं देखी जाती
उन्होंने कहा इस मामले में मानवाधिकार आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर इंसाफ मांगेंगे। सदन में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे।
उन्होंने कहा की मंगेश यादव के परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं है इसलिए सरकार को उसकी आर्थिक मदद करनी चाहिए।लाल बिहारी यादव जौनपुर में मंगेश यादव के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे और मंगेश यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।