Breaking News

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस, स्कूली बच्चों ने निकाली रैलियां, संविधान को मानने की ली गयी शपथ

बिधूना। तहसील क्षेत्र में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान तहसील भवन, सिविल न्यायालय, सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों व स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा रैली भी निकाली गई। इसके साथ ही सभी लोग एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाइयां दीं।

गणतंत्र दिवस पर बुधवार को सिविल न्यायालय जूनियर डिवीजन में सिविल जज जूनियर डिवीजन वन्दना द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं को संविधान की शपथ दिलाई गई और उपस्थित सभी लोगों ने करतल ध्वनि से राष्ट्रगान गाया। उन्होंने कहा कि हमें अपने दायित्वों को अधिकारों से ऊपर रखकर कार्य करना चाहिए हमारी पहचान हमारे संविधान से है। संविधान हमें मुख्यतः स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के बारे में बताता है।

तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी लवगीत द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें भारत की एकता अखंडता बनाए रखने की शिक्षा प्रदान करता है। साथ ही कई स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों के बलिदानों की याद भी दिलाता है। इसके बाद कस्बे में भगत सिंह चैराहा पर शहीदे आजम भगत सिंह व अम्बेडकर प्रतिमा की प्रतिमा पर उपजिलाधिकारी लवगीत, न्यायिक उपजिलाधिकारी राम अवतार वर्मा, तहसीलदार जीतेश वर्मा, नायब तहसीलदार प्रतिमा, नायब तहसीलदार पीयूष साहू, लेखपाल योगेश शाक्य सहित कई लोगों ने माल्यार्पण किया।

कस्बे के श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज में प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने देशभक्ति के गीत सुनाये। विद्यालय में उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह सेंगर, सूर्यवंश सिंह, जितेंद्र चौहान, अमर पाल, प्रशांत त्रिवेदी, धर्मेंद्र मिश्र, ज्योति प्रकाश, अशोक कुमार आदि स्टाफ उपस्थिति रहा। वही ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में भी उत्साह देखने को मिला। कैथावा के नेहरू स्मारक इंटर कालेज में प्रधानाचार्य ब्रह्मदेव त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया और जनता इंटर कालेज रुरूगंज में प्रबंधक नीरज सेंगर द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

जबकि मिडिल स्कूल बिधूना व प्राइमरी स्कूल अम्बेडकर नगर बिधूना के बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली। इस अवसर पर नेहरू स्मारक इंटर कालेज कैथावा में सुधीर कुमार, जितेंद्र भदौरिया, आरती, रानी वर्मा व कौशलेंद्र वैस। जनता इंटर कालेज रुरुगंज में प्रधानाचार्या रानी कुशवाह, शिवकरन सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, अनुरुद्ध कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, अविरल सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन / राहुल तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट पर अब भी मौन, बैठक में नहीं हुई चर्चा, लग रही हैं कई तरह की अटकलें

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो ...