Breaking News

बिधूना तहसील बार चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन तक 22 पदों के लिए कुल 18 नामांकन पत्र हुए दाखिल

तहसील बार एसोसिएशन बिधूना में कुल 148 अधिवक्ता सदस्य

बिधूना/औरैया। तहसील बार एसोसिएशन बिधूना की वर्ष 2025 की नयी कमेटी के गठन की चुनावी प्रक्रिया चल रही है। गुरुवार को नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन तक कुल 22 पदों के लिए मात्र 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गये। वरिष्ठ सदस्य के छह पदों के लिए मात्र दो एवं कनिष्ठ सदस्य के छह पदों के लिए मात्र तीन ही नामांकन पत्र आये। तहसील बार में कुल 148 सीओपी (प्रेक्टिस प्रणाम पत्र धारक) अधिवक्ता सदस्य हैं।

मुंबई में शिवसेना UBT का कितना जनाधार? बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ने शुरू की तीन दिवसीय समीक्षा

बिधूना तहसील बार चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन तक 22 पदों के लिए कुल 18 नामांकन पत्र हुए दाखिल

तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए बनी एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन विनोद कुमार गुप्ता एवं सदस्य रामप्रकाश श्रीवास्तव, राकेश चौहान, नरवीर सिंह यादव व सुरेंद्र नारायन तिवारी ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन था। बताया कि अध्यक्ष , महामंत्री व कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के 22 पदों के लिए मात्र 18 नामांकन पत्र ही दाखिल हुए हैं।

बिधूना तहसील बार चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन तक 22 पदों के लिए कुल 18 नामांकन पत्र हुए दाखिल

बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सदन सिंह शाक्य, अरविंद सिंह यादव व कुलदीप सिंह कुशवाह, महामंत्री पद के लिए अतुल कुमार तिवारी व अनिल कुमार यादव, कोषाध्यक्ष पद के लिए आशीष याज्ञिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अमर सिंह सेंगर, उपाध्यक्ष के दो पद के लिए पुष्पेंद्र नारायण शुक्ला व अनुराग श्रीवास्तव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए रविन्द्र सिंह शाक्य, संयुक्त मंत्री (प्रशासन) पद के लिए हरभान सिंह, संयुक्त मंत्री (पुस्तकालय) पद के लिए शैलेन्द्र कुमार, संयुक्त मंत्री (प्रकाशन) पद के लिए आलोक कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ सदस्य पद के छह पद लिए रामवीर यादव व सतीश चन्द्र प्रजापति एवं कनिष्ठ सदस्य पद के छह पद लिए मोहित यादव, विवेक सिंह व प्रभात सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

👉 ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूलपाठ..!

बिधूना तहसील बार चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन तक 22 पदों के लिए कुल 18 नामांकन पत्र हुए दाखिल

बताया कि अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद छोड़कर वरिष्ठ उपाध्यक्ष का एक, उपाध्यक्ष के दो, कनिष्ठ उपाध्यक्ष का एक, संयुक्त मंत्री (प्रशासन) का एक, संयुक्त मंत्री (पुस्तकालय) का एक व संयुक्त मंत्री (प्रकाशन) का एक पद है। जिनके लिए इतने ही नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। बताया कि वरिष्ठ सदस्य के छह पद हैं जिनके लिए मात्र दो एवं कनिष्ठ सदस्य के भी छह पद हैं जिनके लिए मात्र तीन ही नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। उक्त सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय है।

👉 रहना है बीमारियों से दूर तो साल 2025 से शुरू कर दें सिर्फ इन दो योगासनों का अभ्यास

बिधूना तहसील बार चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन तक 22 पदों के लिए कुल 18 नामांकन पत्र हुए दाखिल

बताया कि शेष पद रिक्त रहेंगे। आगे बताया कि अध्यक्ष पद पर तीन, महामंत्री पद पर दो एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। नाम वापसी के दिन यदि किसी ने नामांकन पत्र वापस न लिया तो इन पदों के लिए 04 जनवरी को मतदान कराया जाएगा।

28 दिसम्बर को होगी नाम वापसी 

अधिवक्ता बार हाल में एलडर्स कमेटी के सदस्यों द्वारा बताया गया कि 27 दिसम्बर को 11 बजे से 02 बजे तक नामांकन पत्रों पर आपत्तियों का समय है। जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच व आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। बताया कि 28 दिसम्बर सुबह 10 बजे से 02 बजे तक को नाम वापसी होगी।

04 जनवरी को होगा मतदान  

बताया कि 30 दिसम्बर को चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों के नामो का प्रकाशन किया जाएगा। जिन पदों के लिए दो या उससे अधिक उम्मीदवार होंगे उन पदों के लिए 4 जनवरी को सुबह 10 बजे से 2:30 बजे तक मतदान होगा। जिसके बाद 03 बजे से मतगणना शुरू होगी। जिसमें विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ परिणामों की घोषणा की जाएगी।

विभिन्न पदों के दावेदार हुए सक्रिय 

तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सदन सिंह शाक्य, अरविंद सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह कुशवाह जबकि महामंत्री पद उम्मीदवार अतुल तिवारी व अनिल यादव आज तहसील परिसर में काफी सक्रिय दिखे। जिनके द्वारा सभी अधिवक्ताओं से सम्पर्क अभियान तेज कर दिया गया है।

रिपोर्ट-शिवप्रताप सिंह सेंगर 

About reporter

Check Also

टी सिटी ऑफ इंडिया: चाय प्रेमियों के लिए स्वर्ग समान यह शहर, यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता दिल को खुशी से भर देगी

अक्सर लोग सुबह की शुरूआत चाय की चुस्कियों के साथ करते हैं। तो वहीं कई ...