Breaking News

सपा ने निष्पक्ष व भयमुक्त मतगणना की मांग की, मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र

लखनऊ : सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन भेजकर शाहजहांपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन व ददरौल विधानसभा उप चुनाव की मतगणना निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त कराने की मांग की है। सपा के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर मांग की है कि तत्काल संज्ञान में लेकर शाहजहांपुर लोकसभा और ददरौल विधानसभा के रिटर्निंग अफसर से 4 जून को मतगणना के समय मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना विवरण फार्म-17-ग (भाग-2) में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए।

एक राउंड की मतगणना पूरी हो जाने के बाद और प्रत्याशी व निर्वाचन अभिकर्ता से हस्ताक्षर करवाने के बाद ही अगले राउंड की मतगणना के लिए ईवीएम स्ट्रांग रूम से बाहर निकाली जाए। मतगणना अभिकर्ता बनाने में किसी प्रकार की बाधा नहीं डाली जाए और मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशासन द्वारा डराया धमकाया न जाए।

About News Desk (P)

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...