रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जनमानस की सूचनाओं व शिकायतों को गम्भीरता से लिया जा रहा है साथ ही उनका निवारण एवं निस्तारण करने के साथ ही आवश्यक वस्तुओं को अमाजनमानस तक पहुंचाने हेतु की गई व्यवस्था के पर्यवेक्षण हेतु हॉट-स्पाट क्षेत्र में मजिस्ट्रेट एव पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये है।
जोकि नियमित भ्रमणशील रहकर जन सुविधाओं की आपूर्ति एवं लाकडाउन की स्थिति पर निरन्तर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। डीएम ने कहा है कि कोरोना योद्धा विशेष कर स्वास्थ्य कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा।
उन्होंने सीडीओ, एडीएम व समस्त एसडीएम को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना योद्धा विशेष कर स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारियों, पुलिस कर्मी आदि जो कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जी जान से लगे हुए है। उन पर विशेष ध्यान दिया जाये। इसके अलावा लॉकडाउन का पालन व लोगों को घरों में रहने की हिदायत देते रहे।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा