Breaking News

Lucknow University: Legal Aid Center एवं Swapna Foundation की टीम का Nirala Nagar slum Area का Survey एवं Educational Material का वितरण

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के विधि संकाय (Law Faculty) में स्थापित प्रतिष्ठित संस्था विधिक सहायता केंद्र (Legal Aid Center) व स्वप्ना फाउंडेशन (Swapna Foundation) के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को निराला नगर, निशातगंज की एक बस्ती का दौरा विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो बीडी सिंह (Prof BD Singh), विधिक सहायता केंद्र के अध्यक्ष डॉ अभिषेक कुमार तिवारी (Dr Abhishek Kumar Tiwari) के नेतृत्व में किया गया। इस दौरे का उद्देश्य वहां रहने वाले बच्चों और परिवारों की स्थिति को समझना और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करना करना था।

इस दौरे के दौरान केंद्र के सदस्यों ने बस्ती के निवासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी मुख्य चिंताओं में से एक रही। स्वप्ना फाउंडेशन के स्वयंसेवकों और विश्वविद्यालय टीम ने स्थानीय बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें शिक्षाप्रद सामग्री वितरित कर स्वच्छता के महत्व पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

शिक्षा प्रद सामग्री वितरित करने का उद्देश्य वंचित समुदाय के बच्चों को शिक्षा की कड़ी से जोड़ना था। शिक्षण सामग्री वितरित करने के साथ ही सभी सदस्यों ने बच्चों को बुनियादी शिक्षा के बारे में जानकारी दी और अपने अनुभवों को बच्चों से साझा किया। बच्चों की स्थिति में यथासंभव सुधार हेतु सर्वेक्षण के माध्यम से उनके द्वारा बताई गई समस्याओं के निवारण हेतु योजनाएं बनाई गई। प्रश्नावली के माध्यम से उनके द्वारा बताई गई बुनियादी जानकारियों को अंकित किया गया। इसके अतिरिक्त बस्ती की महिलाओं से भी बात की गई व उनके द्वारा बताई गई समस्याओं को भी नोट किया गया।

झुग्गी-झोपड़ी मुक्त होगा तभी प्रदेश, जब पात्र लोगों को मिलेगा पक्का आवास- केशव प्रसाद मौर्य 

विधिक सहायता केंद्र का लक्ष्य वंचित समुदायों को बेहतर जीवन प्रदान करना है। इस दौरे के माध्यम से टीम ने ज़मीनी हकीकत को नज़दीक से देखा और उनके लिए सार्थक प्रयास करने की योजना बनाई। विधिक सहायता केंद्र इससे पहले भी गरीब व स्लम एरिया में समाज के हिट में उल्लेखनीय काम किया है।

About reporter

Check Also

पांच हजार से खोली थी ऑटो पार्ट्स की दुकान, आज 50 करोड़ है टर्न ओवर

अलीगढ़: अलीगढ़ में पिसावा के गांव जलालपुर गांव के जमींदार कुंदन गोयल के परिवार में जन्मे ...