लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज (Faculty of Management and Center for Advanced Studies) द्वारा 25 मार्च से 31 मार्च तक 7 दिवसीय विशेष शिविर (NSS Special Camp) का आयोजन कुलपति प्रो जेपी पांडे (VC Pro JP Pandey) के निर्देशन में किया गया। शिविर में 50 स्वयंसेवकों ने ग्राम दुर्जनपुर (Village Durjanpur) का दौरा किया और विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया।
शिविर के दौरान टीबी मुक्त भारत अभियान, कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम और योगासन के लाभ जैसे विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। इन गतिविधियों का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण से जोड़ना था।
कार्यक्रम में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ ओपी सिंह और कार्यक्रम समन्वयक डॉ एसएन मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी डा आरजू गुप्ता डॉक्टर गौरव राय एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की और सामाजिक सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रोत्साहित किया।
इस शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की प्रेरणा दी गई।