Breaking News

खेल स्वास्थ्य के लिये लाभदायक होता है : virendra yadav

रायबरेली। हरचन्दपुर ब्लाक स्थित जोहवाशर्की ग्रामसभा में क्रिकेट मैच का समापन जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव द्वारा किया गया।इस अवसर पर युवा नेता जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव ने कहा कि खेल को आपसी भाईचारे के साथ खेलना चाहिए खेल में प्रतिस्पर्धा का भाव नहीं होना चाहिए।खेल से व्यक्ति का स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है वरन् एक अच्छा खिलाड़ी अनेको उपलब्धियां भी पाता है। ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है।  मुख्य अतिथि द्वारा विजयी टीम बलैयाखेड़ा के खिलाड़ी धीरू को मैन आफ दी मैच एवं सूरज को मैन आफ दी सिरीज का पुरस्कार दिया।

धीरू को मैन आफ दी मैच एवं सूरज को मैन आफ दी सिरीज

युवा नेता रूपेश सिंह ने कहा कि कार्यक्रम आयोजक बधाई के पात्र हैं, जो अनवरत इस तरह के कार्यक्रम क्षेत्र में कर रहे हैं।  ऐसे आयोजनों से गाँव के युवाओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर प्राप्त होता है।
कार्यक्रम आयोजक सुशील यादव आए हुए खिलाड़ियों, अतिथियों एवं उपस्थित हजारों की संख्या में दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल पाण्डेय, श्याम त्रिपाठी, सत्येन्द्र यादव, गिरजा बाल, बृजेश पटेल, महेन्द्र मौर्य, सद्दाम यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...