Breaking News

INDvsAUS : जारी हुई अंतिम बारह की लिस्ट

INDvsAUS : बुधवार से शुरू हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज अपने 12 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। वहीँ ऑस्ट्रेलिया ने अभी ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि वह किन खिलाड़ियों को मैदान पर उतारेगा।

ये भी पढ़ें – Temple, Mosque और…राजनीति के शकुनि!

INDvsAUS : दोनों टीमें जीत के दावेदारी के लिए..

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच बुधवार दोपहर 1.20 बजे (भारतीय समय) शुरू होगा। इसमें दोनों टीमें जीत के दावेदारी के लिए मैदान पर उतरेगी। इससे पहले भारत ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 3-0 से हराया था।

  • अंतिम-12 खिलाड़ियों की लिस्ट में विकेटकीपर समेत छह बल्लेबाज और छह गेंदबाज शामिल हैं।
  • गेंदबाजों में तीन स्पिनर क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और तीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद शामिल हैं।
  • माना जा रहा है कि 6 में से किसी एक गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

Team India (अंतिम-12) : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल।

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...