Breaking News

Citroen की MPV Berlingo टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, इस दिन मार्किट में दे सकती हैं दस्तक

 देश में एमपीवी सेगमेंट में हाल ही में अर्टिगा ने बड़ी छलांग मारी है। सितंबर के महीने में Maruti Ertiga देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इस सेगमेंट में फिलहाल सिट्रोन अपनी बर्लिंगो एमपीवी की टेस्टिंग कर रही है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि देश में फ्रांसीसी ऑटोमेकर सिट्रोन का यह तीसरा मॉडल हो सकता है। हालांकि इसकी भारत में लॉन्च टाइमलाइन पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें, कंपनी लगभग एक साल से इस MPV का परीक्षण कर रही है।  जो एक प्रीमियम हैचबैक के रूप में तैनात की जाएगी और भारतीय बाजार में Hyundai i20 से लेकर Renault Kiger, Nissan Magnite और आगामी Tata Punch तक को टक्कर देगी।

जहां पेट्रोल मॉडल 108bhp की पॉवर से लैस 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो यूनिट का उपयोग करता है, वहीं डीजल वर्जन 1.5L मोटर के साथ आता है जो 101bhp से 128bhp की पॉवर देता है।

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...