नई दिल्ली। देश की जीडीपी में 23.9 प्रतिशत की भारी गिरावट के बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अटकी हुए रिजल्ट और परीक्षाओं को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि एसएससी और रेलवे ने कई परीक्षाओं के परिणाम को सालों से रोक कर रखा है। उन्होंने कहा, देश के युवाओं को भाषण नहीं नौकरी चाहिए।
प्रियंका गांधी ने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की सीजीएल परीक्षा के परिणाम घोषित करने और रेलवे की परीक्षा को लेकर छात्रों की मांग का समर्थन करते हुए मंगलवार को एक ट्वीट किया।
प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा, “SSC और रेलवे ने कई सारी परीक्षाओं के परिणाम सालों से रोक कर रखे हैं। किसी का रिजल्ट अटका हुआ है, किसी की परीक्षा। कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी, कब तक? युवाओं की बात सुनिए सरकार. युवा को भाषण नहीं नौकरी चाहिए।”
SSC और रेलवे ने कई सारी परीक्षाओं के परिणाम सालों से रोक कर रखे हैं। किसी का रिजल्ट अटका हुआ है, किसी की परीक्षा।
कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी, कब तक?
युवाओं की बात सुनिए सरकार।
युवा को भाषण नहीं नौकरी चाहिए।#speakupforSSCRaliwaystudents#SSCdeclareCGLresults
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 1, 2020
इसके पूर्व प्रियंका गांधी ने जीडीपी में गिरावट को लेकर भी सरकार को आड़े हाथ लिया था। उन्होंने कहा, “आज से 6 महीने पहले राहुल गांधी ने आर्थिक सुनामी आने की बात बोली थी। कोरोना संकट के दौरान हाथी के दांत दिखाने जैसा एक पैकेज घोषित हुआ, लेकिन आज हालत देखिए। जीडीपी -23.9%,भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से डुबा दिया।