Breaking News

Salon : दिव्यांगों का कम्प्यूटर प्रशिक्षण परीक्षा सम्पन्न

रायबरेली। सलोन Salon क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत कौशल डिजिटल सेवा केंद्र मे गत 3 माह से संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम की परीक्षाएं संपन्न हुयी।

Salon : छात्रों का किया मार्गदर्शन

सलोन Salon क्षेत्र में भारत सरकार की परियोजना स्किल डेवलपमेंट के सीएससी ई-गवर्नेंस द्वारा संचालित स्किल कार्यक्रम के तहत सलोन ब्लॉक के करहिया बाज़ार मे स्थित कौशल डिजिटल सेवा केंद्र मे गत 3 माह से संचालित प्रशिक्षण की परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमे 16 दिव्यांग ने हिस्सा लिया।

  • प्रशिक्षण के साथ प्रति माह एक हजार रूपये की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है।
  • परीक्षा सम्पन्न करने के लिए स्किल इंडिया नई दिल्ली से परीक्षक के रूप मे आए अंकुर ने छात्र, छात्राओं को मार्गदर्शन देकर अपनी निगरानी मे परीक्षा सम्पन्न कराई।

ये भी पढ़ें – Katra Mira : आग से झुलसी विवाहिता ने दम तोड़ा


अन्य खबरें –

मूर्ति का अनावरण 23 जून को

रायबरेली। लालगंज क्षेत्र के ग्राम मटेहना में गुरू गोरखनाथ के शिष्य वीरवर आल्हा की मूर्ति का अनावरण 23 जून को होगा। लोक कला संस्कृति उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष एवं अल्हैत रामरथ पांडेय ने बताया कि आल्हा के जन्मोत्सव पर मूर्ति अनावरण होगा। जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधि न्याय मंत्री गिरीश नारायण पांडेय करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष विधानसभा विकास समिति सरेनी दीप प्रकाश शुक्ला व विशिष्ट अतिथि सुशील शुक्ला मौजूद रहेंगे।

 

दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...