ऊँचाहार (रायबरेली)। मंगलवार को Unchahar tahsil ऊँचाहार तहसील में लेखपाल संघ ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया व लेखपाल संघ ने अपनी लंबित मांगों को शीघ्र पूर्ण किए जाने के संबंध में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को उप जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
Unchahar tahsil : मांगे पूरी न होने पर होगा संपूर्ण कार्य बहिष्कार
लेखपाल संघ ने मंगलवार को ऊँचाहार तहसील में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगो को जल से जल्द पूर्ण करने सम्बन्धी ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय को सौंपा। लेखपाल संघ का कहना है कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो दिनांक 26/06/ 2018 से 02/07 2018 तक संसाधनों के अभाव में ई डिस्ट्रिक के अंतर्गत किए जाने वाले आय ,जाति, निवास प्रमाण पत्रों के सत्यापन कार्य का पूर्ण बहिष्कार करते हुए काली पट्टी बांधकर अन्य शासकीय कार्य करना व 03/07/ 2018 से 07/07/ 2018 तक संपूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए तहसील मुख्यालय पर 10:00 बजे से 4:00 बजे तक धरना प्रदर्शन व 09/07 /2018 से अनिश्चितकालीन समय तक संपूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए जनपद मुख्यालय पर 10:00 से 4:00 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
लेखपाल संघ की प्रमुख मांग-
- वेतन उच्चीकरण वेतन
- वेतन विसंगति
- पेंशन विसंगति
- भत्तों में वृद्धि
- राजस्व परिषद द्वारा प्रस्तावित राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2017 को कैबिनेट से पारित कराना
- लैपटॉप व स्मार्टफोन
- प्रोन्नति
- आधारभूत सुविधाएं व संसाधन आदि प्रमुख मांगे लेखपाल संघ की है
इस धरना प्रर्दशन में श्री अमरनाथ अध्यक्ष लेखपाल संघ ऊंचाहार, श्री शंकर लाल मंत्री, श्री विनोद कुमार मौर्य लेखपाल ऊंचाहार ,लेखपाल श्री पंकज वर्मा सहित ऊंचाहार तहसील के सभी लेखपाल मौजूद रहे।
लाल जी शुक्ल