Breaking News

Excise Inspector ने ओवर रेटिंग शिकायतों पर की छापेमारी

रायबरेली। Excise Inspector ने ओवर रेटिंग की लगातार आ रही शिकायतों का संज्ञान लेेेते हुए छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार बछरावां कस्बा स्थित बीयर और वाइन शॉप पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य वसूले जाने की लगातार शिकायतों पर आबकारी इंस्पेक्टर ने रात में छापेमारी की थी। जिसमें आबकारी ​अधिकारी ने एक मामले को मौके पर पकड़ते हुए बियर शाप पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बीयर की केन बेचे जाने के संबंध में 10000 का जुर्माना लगाया। दुकान मालिक ने इस बात से इंकार करते हुए इंस्पेक्टर के साथ कहासुनी करते हुए, उन्हें सस्पेंड कराने के लिए कहा है।

Excise Inspector, छापेमारी के बाद वाइन और बीयर शॉप दुकानदारों में मचा हड़कंप

बछरावां कस्बे के महाराजगंज रोड स्थित दो बीयर की दुकानों व एक वाइन शॉप पर लगातार निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब और बीयर की बिक्री करने की शिकायतों के बाद से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। जिससे एक ओर जहां उनका धंधा चौपट हो रहा है। वहीं दुकानदार छापेमारी के बाद से अपनी दुकानों को बंद करके भाग खड़े हुए। इसके साथ अधिकतर बीयर व वाइन शॉप बंद रहीं।

यह खबर भी देखें—Malikmau कृषि वानिकी के प्रबन्ध कमेटी के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...