Breaking News

योजनाओं के क्रियान्वयन में अव्वल यूपी

विकसित भारत संकल्प यात्रा निरंतर प्रगति पर है. इसमें जितनी योजनाओं को शामिल किया गया है, उनमें प्राय: सभी में यूपी नंबर वन है. पिछले दिनों काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया था. करोडों लोगों का जीवन इन कल्याणकारी योजनाओं से बदल गया है।

लाभार्थी अपना अनुभव बताते हुए भावुक हो जाते है. उन्होंने जिन सुविधाओं की अपने जीवन में कभी कल्पना भी नहीं की थी, वह सहज ही उन्हें उपलब्ध हुई हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा में उन लोगों को विशेष रूप से जोड़ा जा रहा है जो किसी कारण से योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गोरखपुर पहुंची।

👉अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला का किया दर्शन, निर्माणाधीन परियोजनाओं का करेंगे स्थलीय निरीक्षण

विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागी हुए
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियां से संवाद किया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से जिन लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिला है, उनके साथ संवाद और जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, उनका रजिस्ट्रेशन करके, उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।

योजनाओं के क्रियान्वयन में अव्वल यूपी

इस यात्रा से प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय, हर घर गरीब परिवार को उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन, हर घर में एलईडी बल्ब के माध्यम से कार्बन उत्सर्जन में कमी के साथ-साथ सस्ती बिजली उपलब्ध कराने, आयुष्मान भारत योजना, हर घर नल योजना, मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि अनेक कार्यक्रमों को एक साथ जोड़ा गया है।

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा यात्रा पच्चीस जनवरी तक लगभग ढाई लाख पंचायतों में पच्चीस हजार वीडियो वैन के माध्यम से पहुंचेगी। यह उत्तर प्रदेश के सत्तावन हजार स्थानां पर, लगभग सात सौ से अधिक नगर निकायों में पहुंचेगी.विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लाभार्थियों की जुबानी उनकी कहानी सुनने का अवसर मिल रहा है. प्रधानमंत्री जी ने गांवां मे गरीबों, पिछड़ों, शोषितों व महिलाओं को संबल देने का कार्य किया है।

👉ईवीएम के खिलाफ विपक्षी नेताओं की नाराजगी, इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए प्रस्ताव पारित

आज नौ करोड़ से ज्यादा लोगों को गैस कनेक्शन मिल गया है। यदि अभी भी कोई बहन इससे वंचित रह गयी है, तो उसे गैस कनेक्शन देने का कार्य किया जायेगा। पचपन करोड़ लोग जनधन खाता खुलवाकर बैंक की सुविधा का लाभ ले रहे हैं . किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत करीब बारह करोड़ किसानों के खाते में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंचाये गये हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत चार करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ देकर नई ताकत दी गयी है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत साढ़े बारह करोड़ इज्जत घर देने का कार्य किया है। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत करीब ग्यारह करोड़ परिवारों के पचास करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया है, जिससे गंभीर बीमारियों में पांच लाख रुपये का इलाज हो सकता है।

रिपोर्ट-डॉ दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...