Breaking News

Firozabad : डेंगू से किशोर की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

फ़िरोज़ाबाद। Firozabad के थाना दक्षिण क्षेत्र बड़ी छपैटी निवासी अतुल गुप्ता का 18 वर्षीय बेटा आकाश गुप्ता तीन चार दिन से बीमार था जिसे जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डॉ दीपक गुप्ता को दिखाया था जाँच में डेंगू बताकर तीन चार दिन ड्रिप लगाए रखा ।

Firozabad से आगरा रैफर कर

उसके बाद हालत गंभीर बता बीते दिन Firozabad फ़िरोज़ाबाद से आगरा रैफर कर दिया फिर आगरा भगवान टाकीज के पास किसी अस्प्ताल में ले गए परिजन, वहां से आज दिल्ली रैफर कर दिया जिसे दिल्ली ले जाते समय रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया। शव को फ़िरोज़ाबाद लाया जा रहा है।
यह जानकारी मृतक के माथुर वैश्य समाज के आवास पर एकत्रित रिश्तेदारों ने दी और बताया किशोर अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। मृतक के पिता की सुपर बैंगल स्टोर के नाम से बड़ी छपैटी पर शॉप है। कहना था अगर पहले ही रैफर कर देते तो शायद आज आकाश बच जाता। आवास पर भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, युवा व्यापारी पंकज गुप्ता, मुकेश गुप्ता मामा सहित काफी संख्या में लोग एकत्रित रहे। चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही को शव आने का इंतजार हो रहा है।]

मो. फरमान

 

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय के NCC के कैडेट्स ने 104वीं स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया

  लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के एनसीसी के कैडेट्स ने 104वीं स्थापना दिवस के अवसर पर ...