Breaking News

Indian Farmer Union ने जसराना तहसील में की तालाबंदी

फिरोजाबाद। Indian Farmer Union के प्रदेश महासचिव विजेंद्र सिंह टाइगर के नेतृत्व में जसराना तहसील में एकत्रित होकर तालाबंदी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने विरोध प्रदर्शन की मांगों के संबंध में एसडीएम मौहम्मद रिजवान को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने गन्ना, आलू के बाद अब लहसुन के उत्पादन की लागत का सरकार से उचित मूल्य देने के लिए मांग की है।

Indian Farmer Union, बिचौलिये ले रहे दूध मूल्य का फायदा

सरकार किसान के लिये विभिन्न इकाइयों के माध्यम से पशुधन प्रसार एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने की पहल कर रही है। जिससे किसानों का दूध बिचौलियों के माध्यम से लागत मूल्य से भी कम लगभग 30 रूपये तक में लिया जा रहा है। जिससे किसानों को मिलने वाला दूध का लाभ बिचौलिये ​ले रहे हैं। किसानों के दूध का मूल्य कम से कम 45 से 50 रूपये प्रति लीटर होना चाहिये। दूध की लागत मूल्य अधिक होने के साथ ही किसानों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। जबकि बिचौलिये इसका फायदा ले रहे हैं। बिचौलिये किसानों से सस्ता दूध लेकर बाजार में 45 से 50 रूपये में बेच रहे हैं। इस मौके पर भाकियू के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, कालीचरन चतुर्वेदी, राम सिंह वर्मा, ब्लाॅक अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष हरवीर सिंह के साथ भारी संख्या में किसान शामिल रहे।

रिपोर्ट—बबलू फरमान

About Samar Saleel

Check Also

स्टार्टअप महाकुंभ में एकेटीयू के स्टार्टअप को मिल रही सराहना

• दिल्ली में 18 से 20 मार्च तक स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के ...