Breaking News

Yoga sports प्रतियोगिता के दूसरे दिन इनका रहा दबदबा

लखनऊ। उ0प्र0 योग एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे 36वीं राज्य स्तरीय योगासन Yoga sports तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता-2018 के दूसरे दिन 17-21 वर्ष, 21-25 वर्ष,25-35 वर्ष एवं 35 वर्ष से अधिक के प्रतिभागियों ने आर्टिस्टिक, रिदमिक पेयर, फ्लोर डांस में भाग लिया।

ये भी पढ़ें –36वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आगाज़

अंतिम दिन तय होगा Yoga sports का विजेता

प्रतियोगिता के दूसरे दिन  सभी क्षेत्रों से आये हुए प्रतिभागियों में पूर्वी ज़ोन से वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, मध्य ज़ोन से लखनऊ, कानपुर एवं झांसी पश्चिम ज़ोन से गाजियाबाद, सहारनपुर एवं अमरोहा का दबदबा रहा।

इस प्रतियोगिता का समापन समारोह बीबीडी परिसर स्थित डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता आॅडिटोरियम में अपरान्ह 03ः00 बजे से होगा, जिसके मुख्य अतिथि डाॅ0 धर्म सिंह सैनी, आयुष मंत्री, उ0प्र0 सरकार, विशिष्ट अतिथि अलका दास गुप्ता, चेयरपर्सन, बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप,  विराज सागर दास, प्रेसीडेंट, बीबीडी ग्रुप, अध्यक्ष, बैडमिन्टन एसोसिएशन, उ0प्र0, उपाध्यक्ष, बैडमिन्टन एसोसिएशन आफ इंडिया एवं चेयरमैन, भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन यूथ कमीशन (आई.इ.ओ.) एवं तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहेगें तथा मुख्य अतिथि द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया जायेगा।

वरुण सिंह

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...