Breaking News

थानाध्यक्ष राकेश सिंह लगातार बांट रहे है गरीब व असहायों को भोजन, मिल रही दुआएं

रायबरेली। कोरोना वायरस महामारी के बचाव के लिए सम्पूर्ण भारत मे लागू हुए लॉकडाउन के मद्देनजर मिलएरिया थानाध्यक्ष राकेश सिंह व उनकी टीम ने मिलएरिया थाना क्षेत्र के बेड़िया अड्डा, डिघिया,छजलापुर व अन्य गांवों में गरीब लोगों के लिए भोजन का वितरण किया तथा ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनके घर पर राशन उपलब्ध कराने की बात कही।

इस मौके पर थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि 24 मार्च से हम लगातार पूड़ी सब्जी बांट रहे हैं और साथ ही कोरोना से बचाव के उपाय भी बताते हैं। उन्होंने कहा कि देश के हर व्यक्ति को इस समय देश के साथ खड़े रहने की जरूरत है इसी को ध्यान में रखते हुए हमें अपनी क्षमता के अनुसार हर उस व्यक्ति की मदद करनी चाहिए जो संकट की परिस्थिति में अपने आप को कमजोर समझते हैं उन सबका ध्यान रखना जो आर्थिक रूप से कमजोर है इस समय हम सबका मानवता के नाते यह धर्म है ।

जहां सरकार ने हम सब की रक्षा के लिए इतना कठोर निर्णय लिया है वह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपनी क्षमता अनुसार सरकार की मदद करें तथा मानवता को ध्यान में रखते हुए अपने हर उस भाई-बहन का ध्यान रखें जिसको कोई परेशानी है।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...