Breaking News

कथावाचक राजकुमार दास ने सारेगामापा में भजन गाकर सभी को किया मंत्रमुग्ध

अयोध्या। रामनगरी के हनुमानगढ़ी के 17 वर्षीय कथावाचक ने सारेगामापा में धूम मचा दिया। राजकुमार दास ने भजन गाकर सभी को चकित कर दिया। साधुओं के भेष में मंच पर पहुंचे कथा वाचक राजकुमार दास ने जय सियाराम कहते हुए वहां अपना पूरा परिचय दिया।

यूएन सुधारों पर ‘पैक्ट ऑफ द फ्यूचर’ की भाषा अभूतपूर्व, भारत ने बताई ‘अच्छी शुरुआत’

कथावाचक राजकुमार दास ने सारेगामापा में भजन गाकर सभी को किया मंत्रमुग्ध

ऑडियंस ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जजेस ने भी जय सियाराम कहकर उसका स्वागत किया। महंत संजय दास के शिष्य राजकुमार दास बालपन से ही हनुमानगढ़ी की सेवा में आ गए। राज कुमार दास के गुरु संजय दास के अनुसार 4 वर्ष की उम्र से ही राजकुमार दास गुनगुनाने लगे थे। राजकुमार दास ने स्मारक सदन से प्रशिक्षण भी लिया।

Please also watch this video

उन्होंने बताया कि भागवत कथा कहने वाले राजकुमार दास की संगीत में अभिरुचि देखकर हम लोग लगातार उसे और बेहतर करने की लिए प्रेरित करते हैं। उधर सोशल मीडिया पर सारेगामा पर उनके भजन गायन की इस प्रस्तुति का वीडियो रविवार आधी रात के बाद से वायरल हुआ। अयोध्या से जुड़े लोग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर इसे शेयर भी कर रहे हैं। लोगों द्वारा राजकुमार दास के गायन को पसंद किया जा रहा है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने किया काव्य पाठ एवं सम्मान समारोह का आयोजन

लखनऊ। बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रूबी राज सिन्हा तथा समाजसेवी व कवि राजेश ...