Breaking News

योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला- एक साल तक विधायक निधि सस्पेंड, वेतन-भत्ते में भी होगी कटौती

उत्तर प्रदेश के योगी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. योगी कैबिनेट ने एक साल के लिए विधायक निधि सस्पेंड कर दी है. इसके अलावा विधायकों के वेतन भत्ते में भी कटौती को भी मंजूरी दे दी गई है. 30 फ़ीसदी के हिसाब से एक साल तक यह भी जारी रहेगी. Covid फंड के लिए भी अध्यादेश पास हुआ है. साथ ही चार प्रस्ताव पास हुए हैं

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 15 जिलों में कोविड-19 हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील करने का आदेश भी दिया है. यह आदेश आज रात 12 बजे से लागू होगा और 15 अप्रैल तक जारी रहेगा. इन 15 जिलों में लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, सहारनपुर, बस्ती शामिल हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...