जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष आतंकवादी बशीर लश्करी समेत दो आतंकवादियों को मार गिराया। पिछले महीने छह पुलिसकर्मियों की हत्या के पीछे लश्कर के इन्हीं आतंकवादियों का हाथ था। पुलिस ने बताया कि जिले के दियालगाम इलाका के ब्रेन्ती बटपोरा गांव में अभियान के दौरान 44 वर्षीय ताहिरा एवं 21 वर्षीय शादाब अहमद चोपन की मौत हो गयी।
पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने बताया, श्मुठभेड़ खत्म हो गयी है। दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।श् वैद्य ने कहा कि मारे गये आतंकवादियों की पहचान बशीर लश्करी और आजाद दादा के रूप में हुई है। दोनों एलईटी से संबद्ध थे।
Tags Anantnag Bashir Lashkari Director General of Police SP Vaidya jammu& Kashmir Shadab Ahmed Chopan Srinagar
Check Also
प्रवासन को लेकर नया कानून लाने की तैयारी में सरकार, संसदीय समिति की रिपोर्ट से खुलासा
नई दिल्ली। अमेरिका से 104 अवैध अप्रवासी भारतीयों को वापस भेजने को लेकर इस समय ...