Breaking News

स्वयंसेवकों ने दी जिला प्रचारक को विदाई

लालगंज-रायबरेली। कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक राहुल को बहराइच का प्रचारक मनोनीत किए जाने पर कस्बे के स्वयंसेवकों के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मौके पर पूर्व सह जिलाकार्यवाह सुशील शुक्ला व नगर प्रचार प्रमुख शिवम गुप्ता ने राहुल को सम्मानित किया । वहीं नगर की संघ की टीम के द्वारा भी नगर कार्यवाह सचिन रस्तोगी की अगुवाई में राहुल को भेंट मे कुछ जरूरी समान भेंट की गयी। कार्यक्रम में सभी को सम्बोधित करते हुए पूर्व न्याय मंत्री गिरीश नारायण पाण्डेय ने कहा कि संघ कार्य निरंतर चलने वाला कार्य है। संघ परिवार जैसा संगठन है। सभी जाति समूहों व वर्गों के लोगों का आर.एस.एस प्रतिनिधित्व करता है।
जिला व्यवस्था प्रमुख सतीश त्रिवेदी ने कहा कि जिला प्रचारक राहुल की देखरेख में जिले मे संघ का कार्य हर न्याय पंचायत तक पहुंच गया है। कहा राहुल के स्वभाव व कर्मठता व कार्यप्रणाली के चलते आज लालगंज मे संघ की पहुंच प्रत्येक व्यक्ति तक दिखायी पडती है। जिला कार्यवाह इन्द्र कुमार ने कहा कि संघ क्षेत्र के सभी वर्गों व समुदायों के साथ मिलकर कार्य करने वाला सांस्कृतिक संगठन है। राष्ट्र निर्माण की सोच के साथ काम करता है।
इस अवसर पर के.सी गुप्ता, पशुपति शंकर बाजपेयी, राजेश सिंह फौजी, यतीन्द्र सिंह चैहान, संतोष पाण्डेय, ऊधम जायसवाल, दीपक अवस्थी, कपिल दीक्षित, विनीत त्रिवेदी, राम प्रताप सिंह, जे.पी सिंह, विनीत त्रिवेदी, रवि शंकर बाजपेयी, आकाश, भास्कर आदि सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: गब्बर सिंह

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...