Breaking News

शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर नए हाई पर, निफ्टी 24100 के करीब

हफ़्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार मे मजबूत शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ नए शिखर पर पहुंच गए। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 265.46 (0.33%) अंकों की मजबूती के साथ 79,483.72 के नए शिखर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 78.60 (0.33%) अंक मजबूत होकर 24,123.10 पर पहुंच गया। इस दौरान रिलायंस और भारती एयरटेल के शेयरों में 2% की बढ़त दर्ज की गई।

पीएनबी रक्षक प्लस परिशिष्ट के माध्यम से पीएनबी ने भारतीय सेना के साथ साझेदारी को मजबूत किया

शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर नए हाई पर, निफ्टी 24100 के करीब

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे

अलग-अलग सेक्टर और ब्लूचिप शेयरों में लिवाली के बीच सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन चढ़कर 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। सेंसेक्स 250 अंक से अधिक चढ़कर 79,500 के स्तर को पार कर गया, जबकि निफ्टी भी सुबह के सत्र में 24,124.25 के नए शिखर पर पहुंच गया।

ब्लू-चिप निफ्टी 50 पैक के भीतर, ओएनजीसी, दिवी लैब और कोल इंडिया प्रत्येक लगभग 2% रैली करके शीर्ष गेनर्स रहे। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद आज टेलीकॉम शेयरों पर फोकस रहा। दोनों दूरसंचार कंपनियाें के शेयर लगभग 1% की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।

About News Desk (P)

Check Also

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की उल्लेखनीय उपलब्धि, गंगापुल के रखरखाव का कार्य निर्धारित समयसीमा से पूर्व ही अंतिम चरण में पहुंचा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल (Northern Railway, Lucknow Division) द्वारा एक उल्लेखनीय ...