गाजियाबाद के अर्थला में आज सुबह एक घर से चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। युवक ने इस घटना को अंजाम देने से पहले घर की दीवार पर एक सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है।
पड़ोसियों से मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, थाना साहिबाबाद क्षेत्र के संजय कॉलोनी में धीरज त्यागी नामक के एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहते थे। उनका और उनके परिवार के अन्य सदस्यों का शव घर से बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही घटना की सच्चाई साफ हो पाएगी।