Breaking News

हिंसा के बीच एसएन श्रीवास्तव बनाए गए दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर

दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। एसएन श्रीवास्तव को पुलिस कमिश्नर बनाने की हरी झंडी गृह मंत्रालय ने दे दी है। इसके बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आदेश जारी कर दिया है।

1985 बैच के आईपीएस अधिकारी का नया कार्यकाल 1 मार्च से शुरू होगा। दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक का कार्यकाल 31 जनवरी को खत्म हो रहा था, लेकिन उन्हें एक महीने का एक्सटेंशन दिया गया था।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गृह मंत्रालय की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, एसएन श्रीवास्तव पहले से ही दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर के पद पर तैनात है। वह 1 मार्च से अपना कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली का स्पेशल कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) बनाया गया था।

सीआरपीएफ के तेज-तर्रार अफसर दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपे जाने से पहले डीजी ट्रेनिंग थे। दो साल पहले तक जम्मू-कश्मीर के स्पेशल डीजी रहे एसएन श्रीवास्तव को घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट के दौरान आर्मी के साथ काम करने के कौशल के लिए जाना जाता है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- सभी शिकायतकर्ताओं को बनाएं पक्षकार

बाबा रामदेव ने कोविड महामारी के दौरान एलोपैथिक दवाईयों को लेकर की गईं कथित टिप्पणियों ...